
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : चनपटिया स्टार्टअप जोन ने औद्योगिक नवप्रवर्तन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। उद्योग विभाग और पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन के सहयोग से अनेक उद्यमियों ने इस स्टार्टअप जोन में उत्पादन प्रारंभ करके न सिर्फ अपने लिए रोजगार की व्यवस्था की है बल्कि सैकड़ों दूसरे लोगों को भी रोजगार दिया है। उत्पादित सामानों को विस्तार देने के उद्देश्य से चनपटिया स्टार्टअप जोन में निर्मित सामान अब बिक्री के लिए पटना के खादी मॉल में भी उपलब्ध रहेंगे। पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने गांधी मैदान स्थित खादी मॉल में चनपटिया स्टार्टअप जोन के टी-शर्ट को बिक्री के लिए लांच किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चंपारण स्टार्टअप क्षेत्र में कम समय में ही अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाई है । उद्यमिता के क्षेत्र में यह एक अभिनव प्रयोग है जिससे सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिला है। चंपारण स्टार्टअप में उत्पादित वस्तुओं अब पटना के लोगों को भी उचित दर पर मिलेगी। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि सरकारी योजना के लाभुकों की औद्योगिक इकाइयों में उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी और बिक्री की व्यवस्था खादी मॉल के एक्सटेंशन पार्ट में की गई है। यहां पर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार स्टार्टअप योजना तथा दूसरी अन्य योजनाओं के लाभुकों द्वारा बिहार में उत्पादित सामग्रियों की बिक्री की जाएगी। बिहार की चाय, बिहार का श्रीअन्न, सत्तू, मिट्टी का थरमस और घड़ा तथा बांस की बनी अनेक नई सामग्रियों को खादी मॉल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। खादी मॉल के माध्यम से बिहार की कला-संस्कृति, साहित्य और उद्यमिता को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। खादी मॉल में आज गांव का लड़का ब्रांडिंग वाला टीशर्ट भी लॉन्च किया गया। उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार, कवि संजीव मुकेश, समाजसेवी राकेश रंजन, चंद्र प्रकाश सिंह, युवा उद्यमी नवनीत कुमार ने संयुक्त रूप से इसका लोकार्पण किया। देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में बिहार के गांव का लड़का नामक टी शर्ट का लोकर्पण हुआ था। यह गांव का लड़का नालंदा के रहने वाले कवि संजीव कुमार मुकेश हैं। अपनी कविताओं और गीतों से शोहरत बटोरने वाले संजीव की कविता गांव का लड़का खूब लोकप्रिय हुई है। मुकेश ने बताया कि कविता की पंक्तियों को भारत की एक स्टार्टअप कंपनी द कोट्सस्टोर द्वारा अब टी-शर्ट और काफी मग पर भी उकेरा गया था। बिहार के खादी मॉल में उपलब्ध टी शर्ट की खास बात यह है कि इसका पूरा प्रोडक्शन बिहार की चनपटिया उद्योग पार्क स्थित एडीआर कंपनी ने किया है। मुकेश ने बताया कि गांव का लड़का जब इस टी शर्ट को बिहार के बाहर भी जब पहने तो गांव की मिट्टी की खुश्बू को महसूस करे। इस मौके पर विशेष सचिव दिलीप कुमार ने बताया कि बिहार में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसी आलोक में आज देश के प्रतिष्ठित कवि संजीव मुकेश की पंक्तियों की प्रिंट का टी शर्ट का लोकार्पण खादी मॉल में संजीव कुमार मुकेश की उपस्थिति में किया गया है। सभी ने गांव का लड़का कविता की पंक्तियों का आनंद लिया।
Bharat varta Desk पटना में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम फेस को लेकर गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने… Read More
Bharat varta Desk दुनियाभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। खरना के साथ… Read More
Bharat varta Desk जस्टिस सूर्यकांत, CJI गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर… Read More
Bharat varta Desk आज चार दिवसीय छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना है. शाम के… Read More