
News N Live Desk : जदयू प्रवक्ता व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने चंदा बाबू के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने लिखा है ‘चंदा बाबू के जज्बे को सलाम। जिन्होंने सीवान के आतंक का अंजाम तय करने में निर्णायक भूमिका निभाकर अपराध के विरुद्ध संघर्ष में आदर्श बनकर उभरे। इनका निधन शोकाकुल करनेवाली है। ईश्वर इन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान कर शोकसंतप्त परिवार को संबल प्रदान करें।’
बता दें कि डर और कुछ भी अनहोनी होने की आशंका के बीच अत्याचार के विरुद्ध जंग लड़ने वाले चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू का बुधवार की शाम सिवान के गौशाला स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
बाहुबली शहाबुद्दीन ने चंदा बाबू के दो बेटों को तेजाब से जलाकर मार डाला था। दोनों की लाशें बोरे में भरकर फेंकवा दिया गया था। वजह रंगदारी थी। चंदा बाबू ने रंगदारी के दो लाख रुपये नहीं दिए थे। एक तरफ सीवान का शहाबुद्दीन जैसा बाहुबली, दूसरी तरफ चंदा बाबू जैसा अभागा, बेबस, लाचार पिता। मुकाबला बिल्कुल बराबरी का नहीं था। लेकिन, चंदा बाबू ने हार नहीं मानी और बाहुबली के जुल्मों के खिलाफ लड़ते रहे। आखिरकार, सीवान के डॉन को जेल में डलवाकर और सजा दिलवाकर ही माने। वे साहस की मिसाल बने। वे देश के उन तमाम पीड़ितों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने, जो पॉवरफुल लोगों के अत्याचार के खिलाफ लड़ रहे हैं।
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने देश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर… Read More
Bharat varta Desk राज्यसभा सांसद आदित्य साहू झारखंड भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। नामांकन दाखिल… Read More
Bharat varta Desk पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर चल… Read More
Bharat varta Desk विश्व हिंदी परिषद के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ परिषद के… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘शौर्य यात्रा' का नेतृत्व किया. यह… Read More
Bharat varta Desk बिहार सरकार ने 71 आईपीएस अधिकारियों को बदल दिया है। इनमें डीजी… Read More