क्या शिवचंद्र राम लेंगे जगदानंद सिंह की जगह, लालू से मुलाकात के बाद चर्चा तेज
Bharat Varta Desk: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच गए हैं वहीं दूसरी ओर बिहार में यह चर्चा तेज हो गई है कि पूर्व मंत्री और राजद नेता शिवचंद्र राम जगदानंद सिंह की जगह ले सकते हैं यानी उन्हें राष्ट्रीय जनता दल का बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
लालू के सिंगापुर जाने के पहले मंगलवार की शाम को दिल्ली स्थित राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के सरकारी आवास पर शिवचंद्र राम की लालू प्रसाद से मुलाकात की खबर चर्चा में है। बताया जा रहा है कि लालू ने शिवचंद्र राम को अपने पास बुलाया था और काफी देर तक बातें की। बताया यह भी जा रहा है कि सिंगापुर से लौटने के बाद लालू जगदानंद सिंह का इस्तीफा मंजूर कर सकते हैं और उनकी जगह शिवचंद्र राम को बिठा सकते हैं। जानकार बता रहे हैं कि जगदानंद सिंह ने अपने बेटे सुधाकर सिंह के मंत्री पद से हटने के बाद नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसलिए वे दिल्ली में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। इसके पहले जगदानंद सिंह की जगह अब्दुल बारी सिद्दीकी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा हो रही थी मगर अब रेस में सबसे आगे शिवचंद्र राम का नाम चल रहा है।