कोरोना से गया में एक महिला की मौत, महिला ने टीका नहीं लिया था
गया : दुनिया के कई देशों के साथ बिहार में भी कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दिया है। राज्य में आये दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से कई पाबंदियां लगा दी गयी है। ताकि कोरोना संक्रमण के असर को कम किया जा सके।
इसी बीच बिहार का गया और पटना जिला कोरोना के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है। खासकर पटना में एक हजार से अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं। अकेले राज्य के सबसे बड़े दुसरे अस्पताल एनएमसीएच में 200 से अधिक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
गया में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मौत हो गई। वो अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) के एमसीएच ब्लॉक में भर्ती थी। एएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ. पीके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे में यह पहली मौत हुई है। उन्होंने कहा कि महिला काफी गंभीर स्थिति में यहां इलाज के लिए पहुंची थी। टीबी के कारण महिला का लंग्स डैमेज था। महिला को पहले से टीबी और कई बीमारी था। महिला एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी। आरटीपीसीआर जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग का रिपोर्ट अभी नहीं आया है।
जानकारी के अनुसार महिला ने कोविड-19 का टीका भी नहीं लिया था। साथ में उसका एक 21 वर्षीय बेटा है. उसने भी टीका नहीं लगवाया है। उसे तुरंत टीका लगवाने के लिए कहा गया है। वहीं, अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि महिला को सांस लेने में परेशानी थी। उसका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था।