के.के. उपाध्याय और शिवानंद द्विवेदी की पुस्तक ‘अमृतकाल की ओर’ का बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने किया विमोचन
- मोदी सरकार के कामों पर लिखी गई है किताब
- कार्यक्रम में नड्डा ने राहुल गांधी पर किया तीखा प्रहार
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सही मायनों में नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल चला रहे हैं. जेपी नड्डा का बयान राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए बयान को लेकर आया है. नड्डा ने कहा कि जिस तरह से आप विदेश जाकर देश में उन विभाजनों की बात कर रहे हैं जो वास्तव में कहीं हैं ही नहीं, उससे तो ऐसा ही लगता है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ‘अमृत काल की ओर’ पुस्तक जो वरिष्ठ पत्रकार के. के. उपाध्याय और शिवानंद द्विवेदी द्वारा लिखित और संपादित है, के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे. जहां जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस पुस्तक में संक्षिप्त रूप से लिखा गया है, ये गागर में सागर है. अगर सभी काम को लिखा जाए तो एक ग्रंथ बन जाएगा लेकिन शिवानंद द्विवेदी और केके उपाध्याय ने संक्षिप्त कर के इस गागर में सागर भरने का काम किया है. इस पुस्तक में 21 लेख हैं जिन्हे अलग-अलग लेखकों ने लिखा है और इसका संपादन कई अखबारों के संपादक रह चुके वरिष्ठ पत्रकार के. के. उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के शिवानंद द्विवेदी ने किया है.
पुस्तक लोकार्पण के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल, सांसद मनोज तिवारी, सांसद हंसराज हंस सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।