कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं की तरफ से सिब्बल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पार्टी नेतृत्व पर बोला हमला
नई दिल्ली, भारत वार्ता संवाददाता : पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अब नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को पार्टी के असंतुष्ट नेताओं ‘G-23’ की तरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं कांग्रेस के उन नेताओं की ओर से मीडिया में बात कर रहा हूं, जिन्होंने पिछले साल अगस्त में पार्टी हाई कमान को पत्र लिखकर कुछ मुद्दे उठाए थे। तब से हम पार्टी आलाकमान के एक्शन का इंतजार कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि पार्टी में अध्यक्ष, कांग्रेस वर्किंग कमेटी और केंद्रीय चुनाव समिति का इलेक्शन होना चाहिए।
सिब्बल ने एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हमारी पार्टी में इस वक्त कोई अध्यक्ष नहीं है। नहीं पता कौन फैसले करता है? हम जानते भी हैं और नहीं भी जानते हैं। ऐसी परिस्थिति में क्यों हैं इसके लिए कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक बुलाई जाए ताकि अंदर खुल कर बात हो।
हम ‘जी हुजूर’ 23 नहीं हैं
कपिल सिब्बल ने कहा कि हम ‘जी हुजूर 23’ नहीं हैं। वैसे भी हम ‘G23+’ हैं। हम वो लोग नहीं हैं, जो पार्टी की विचारधारा छोड़ेंगे। विडंबना है कि जो इनके खास थे, वो छोड़ कर चले गए। जिन्हें ये अपना नहीं समझते वो साथ खड़े हैं। भले मत मानिए लेकिन हमें सुनिए। देश हो या पार्टी, सत्ता का एकाधिकार नहीं होना चाहिए। गांधी जी की बातों को याद करिए।
कपिल सिब्बल ने कहा कि सब हमें छोड़ कर जा रहे हैं।जितिन प्रसाद मंत्री बन गए, ज्योतिरादित्य सिंधिया चले गए, सुष्मिता देव चली गईं, ललितेश पति त्रिपाठी चले गए। यह कांग्रेस के लिए चिंता और समीक्षा की बात है। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस के लोग हमें छोड़कर चले गए हैं वो वापस आ जाए क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी विचारधारा है जो इस देश की बुनियाद है जिसके आधार पर हमारी रिपब्लिक बनी थी उसको बरकरार कर सकती है।