कहलगांव, सुल्तानगंज सीट पर चुनाव के लिए तैयारियां पूरी- डीआईजी

0

भागलपुर: भागलपुर जिला के कहलगांव और सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है| इसी कड़ी में एसएसपी कार्यालय में डीआईजी सुजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई| बैठक के दौरान डीआईजी ने एसएसपी आशीष भारती से पहले चरण के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली| डीआईजी ने एसएसपी से सभी बूथों का सुरक्षा के लिहाज से मास्टर प्लान बनाकर वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही| जबकि डीआईजी ने बैठक में मौजूद जिले के सभी थानेदारों को सख्ती से आचार संहिता लागू करवाने के लिए निर्देशित किया है| उन्होंने थानेदारों से चुनाव को लेकर राज्य की सीमा पर और जिला के सीमा पर विशेष चौकसी बरतने की बात कही| इसके साथ ही डीआईजी ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथों पर बिहार पुलिस के अलावा बीएमपी, कैट , रेफ और अर्धसैनिक बलों के टुकड़ियों को विशेष रूप से प्रतिनियुक्ति किया जाएगा|

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x