अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन नहीं रहे
Bharat varta desk:
नोबल पुरस्कार से सम्मानित मशहूर अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अमर्त्य सेन का जन्म 3 नवंबर, 1933 में हुआ था. उन्हें 1998 में अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इकोनॉमिक्स में क्षेत्र में नोबेल पाने वाले पहले भारतीय थे.
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर बड़ी तेजी से फैल रही है. अमर्त्य सेन का जन्म और पालन-पोषण विश्व भारती कैंपस में हुआ था. संस्कृत की प्रसिद्ध विद्वान क्षिति सेन उनकी नानी थी. अमर्त्य सेन की नानी रवीन्द्रनाथ टैगोर के करीबी थीं. उनके कहने पर टैगोर ने अमर्त्य का नाम रखा. प्राइमरी एजुकेशन के बाद सेन ने प्रेजिडेंसी कॉलेज से इकोनॉमिक्स में बीए किया. हावर्ड यूनिवर्सिटी, अमरीका से एम ए और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी की. वे जादवपुर विश्वविद्यालय, दिल्ली स्कूल ऑफ इकानामिक्स और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में भी शिक्षक रहे थे.