अमित शाह से मिले कैप्टन अमरेंद्र, भाजपा में जाने की अटकलें तेज
Bharat varta desk: जदयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने वामपंथ का दामन छोड़ कांग्रेस का झंडा थाम लिया है। वहीं अब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र के भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गई है। पंजाब कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई। हालांकि कैप्टन के सलाहकार रवीन ठुकराल ने भाजपा में शामिल होने के सवाल पर पत्रकारों से कहा है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उधर गृह मंत्री से मिलने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन अमरेंद्र ने ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिला। इस दौरान कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसानों के आंदोलन पर चर्चा की। उनसे कानूनों को निरस्त करने के साथ इस संकट को तत्काल हल करने का आग्रह किया। साथ ही एमएसपी गारंटी देने की मांग की।