अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,साथ में खाना खाया, कल प्रधानमंत्री से मिलेंगे
दिल्ली संवाददाता: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे में गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे. वहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. तीनों ने रात में एक साथ खाना खाया.
लोजपा पर निशाना साधा
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद यहां आना ही था. कल 4 बजे प्रधानमंत्री से भी मिलना है. मुख्यमंत्री ने लोक जनशक्ति पार्टी के संबंध में कहा कि सब लोगों ने चुनाव में देखा है कि क्या किया उन लोगों ने? इस संबंध में अब भारतीय जनता पार्टी को सोचना है. मैं उनको नोटिस नहीं लेता हूं. बंगाल के चुनाव पर उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में हर दल के अलग-अलग स्टैंड होते हैं. इसलिए मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह जिम्मेदारी सौंप दी है.
चुनाव और सरकार गठन के बाद तीनों नेताओं के इस मिलन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार का गठन हो ही गया है. अब कोई दिक्कत नहीं है. बताया जा रहा है कि तीनों नेताओं ने बिहार में आगे सरकार के कामकाज की रणनीति पर विचार किया. बंगाल चुनाव को लेकर भी बात हुई.