लखनऊ, भारत वार्ता संवाददाता : भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर को हजरतगंज पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों जानकारी के मुताबिक सर्वोच्च न्यायालय के बाहर आत्मदाह करने वाली रेप पीडिता को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में बहरहाल अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के बाद हजरतगंज कोतवाली में अमिताभ ठाकुर को रखा गया है. गिरफ्तारी के दौरान अमिताभ ठाकुर ‘ऐसे नहीं जाऊंगा मैं’ कहते रहे, लेकिन पुलिस उन्हें खींच कर ले गई.
बता दें कि इसके पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को हाउस अरेस्ट किया था. दरअसल में उस दौरान भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर विधानसभा चुनाव जनसंपर्क के लिए गोरखपुर जा रहे थे. इसी दौरान उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उन्हें गोरखपुर जाने से पहले हाउस अरेस्ट किया था. इसकी उक्त जानकारी अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर खुद दी थी.
दरअसल में भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर की उत्तर प्रदेश की राजनीति में उतरने की खबर जोरों पर है. इस खबर की पुष्टि उन्होंने खुद की है. अमिताभ ठाकुर को सरकार ने जबरिया रिटायरमेंट दिया है. अमिताभ ठाकुर उत्तर प्रदेश की राजनीति में ग्रैंड एंट्री की तैयारी में जुटे हैं. बहरहाल उनके एक के बाद दिए कई बयानों ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. बहरहाल अमिताभ ठाकुर के द्वारा उनकी गिफ्तारी को बदले की राजनीति की नजर देखा जा रहा है. अमिताभ ठाकुर ने हाल ही में अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शरू करने की जानकारी सार्वजनिक तौर पर दी थी.
Bharat varta Desk झारखंड उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त जज डॉ एसएन पाठक को झारखंड… Read More
Bharat varta Desk न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी को पटना हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस बनाया गया… Read More
Bharat varta Desk हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक, इन दिनों हो रही भीषण बारिश… Read More
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के दो दिन बाद, केंद्र सरकार ने… Read More
Bharat varta Desk सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने झारखंड विधान… Read More
Bharat varta Desk आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को मधुबनी में तैनात ग्रामीण कार्य… Read More