अखिलेश के नजदीकी सपा विधायक ने ब्राह्मण- क्षत्रियों को चोर- चोट्टा कहा
Bharat varta desk:
यूपी के सुलतानपुर जिले में इसौली के सपा विधायक अबरार अहमद का वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वीडियो में विधायक यह कहते हुए देखे व सुने जा रहे हैं कि उन्हें ब्राह्मण और क्षत्रियों का वोट नहीं चाहिए। यही नहीं इस दौरान उन्होंने दोनों जातियों को चोर और चोट्टा कहकर संबोधित किया है। अबरार अहमद सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के नजदीक माने जाते हैं। अगले साल चुनाव को लेकर जहां मुलायम और अखिलेश सिंह यादव सभी जातियों को साधने में लगे हैं वही उनके कई विधायक उनकी रणनीति पर पानी फेरने में लगे हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा विधायक ने ब्राह्मण और क्षत्रिय जाति के लोगों का सम्मान नहीं करने की बात कही। अपने संबोधन में उन्होंने इसौली क्षेत्र में अपने धर्म के लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यही हमारे वास्तविक वोटर हैं। जाति कार्ड खेल रही समाजवादी पार्टी को उनके इस बयान से बड़ा तगड़ा झटका लगा है।
विधायक अबरार अहमद ने कहा कि मैं जब सड़कों पर चलता हूं तो लोग हाथ उठाकर हमारा अभिवादन करते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो यादव और मुस्लिमों को उनके जाति और धर्म गत संबोधन से संबोधित करते हैं। हमें ऐसे लोगों को वोट नहीं चाहिए। हमें जिन लोगों के वोट की जरूरत है वह हमें मिलता है। मैं जमींदार परिवार से हूं. हमारे परिवार की एक अहमियत है।