हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, कल होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर
Bharat varta desk:
जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ झामुमो नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट कल सुनवाई करेगा। हेमंत की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने हस्तक्षेप याचिका दायर की थी। दोपहर 12 बजे रखने का आग्रह किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने कहा कि मामले की अर्जेंसी प्रतीत नहीं होती है। इसलिए मामले की सुनवाई कल होगी। सूत्रों के मुताबिक, ED हेमंत सोरेन को दोपहर में स्पेशल कोर्ट में पेश कर सकती है। गिरफ्तारी के बाद रात में ईडी कार्यालय में रखा गया है। बताया जा रहा है कि ईडी कोर्ट से हेमंत सोरेन को 15 दिनों तक रिमांड पर देने का अनुरोध कर सकती है।
इधर, मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता और अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई है। इसकी लिस्टिंग कल की गई है।