शारदा सिन्हा का निधन
Bharat varta Desk
पद्म पुरस्कार से सम्मानित बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. मीडियारपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली एम्स में उन्होंने रात करीब 9:30 बजे आखिरी सांस ली. सोमवार की शाम को ही शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी थी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा था. अभी थोड़ी देर पहले उनकी सांसें रुक गई. इस खबर ने देशभर में उनके शुभचिंतकों को झकझोर कर रख दिया. शारदा सिन्हा के गाये छठ गीत अभी हर तरफ बज रहे हैं और इस महापर्व के बीच में उनके देहांत की खबर से प्रशंसकों में मायूसी छायी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के बेटे को फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.