बाढ़ से बर्बादी पर तेजस्वी ने लिखा सीएम को पत्र, पीएम से मिले सर्वदलीय शिष्टमंडल
Bharat varta desk:
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। इस बार उन्होंने पत्र में बिहार में बाढ़, सुखाड़ और इससे प्रभावित होकर असामयिक मृत्यु के साथ-साथ अरबों के फसल नुकसान की चर्चा की है। साथ ही इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय नेताओं के शिष्टमंडल के साथ मिलने की सलाह दी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि राज्य हित में प्रतिवर्ष बाढ़ की विभीषिका के कारण होने वाले नुकसान और नदी जोड़ने की योजना के महत्व के बारे में प्रधानमंत्री के पास बिहार की बात रखने के लिए सर्वदलीय नेताओं का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री द्वारा बनाया जाना चाहिए। यह शिष्टमंडल प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात को रखे।
तेजस्वी ने कहा कि “मेरा सुझाव और आग्रह है कि राज्यहित में प्रतिवर्ष बाढ़ की विभीषिका के कारण होने वाले नुकसान और नदी जोड़ने की योजना के महत्व के संदर्भ में आपके नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल माननीय प्रधानमंत्री जी से मिलकर उपयुक्त मांगों को रखे।”