प्रधानमंत्री 13 को बिहार और झारखंड आएंगे, फैक्ट्री का उद्घाटन, चुनाव का आगाज
रांची, 6 जनवरी
Bharat varta desk:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को बिहार और झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं। वे दोनों राज्यों में कारखाने का उद्घाटन करेंगे मगर इस मौके पर जनसभा कर वे लोकसभा चुनाव तैयारी का आगाज भी करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार में प्रधानमंत्री चंपारण की यात्रा पर आ रहे हैं। पीएम करीब 6 हजार 500 करोड़ रुपये की लागत से बनी सुगौली में इंडियन ऑयल का शुभारंभ करेंगे। यहां पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वे करीब डेढ़ साल बाद बिहार आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक इसी दिन प्रधानमंत्री झारखंड भी जाएंगे। पीएम मोदी धनबाद जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। मीडिया की जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 13 जनवरी को धनबाद जिले में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले है।दरअसल, धनबाद के सिंदरी में एक फैक्ट्री का निर्माण हुआ है जो गैस आधारित उर्वरक करखाना है। पीएम मोदी से लोकार्पित करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे।