पीएम मोदी ने मन की बात में किया बिहार के भीम सिंह भवेश की उपलब्धियों का जिक्र , चुनाव को लेकर 3 महीने तक नहीं करेंगे मन की बात

0

Bharat varta desk:
मन की बात’ के 110 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विभिन्न उपलब्धियों की चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बिहार के भीम सिंह भवेश की उपलब्धि भी बताई जो मुसहर समाज के लिए कई काम कर रहे हैं. बिहार में भोजपुर के भीम सिंह भवेश जी की कहानी प्रेरणा देने वाली है। अपने क्षेत्र के मुसहर जाति के लोगों के बीच इनके कार्यों की खूब चर्चा है. उन्होंने कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियो, हमारी संस्कृति की सीख है – ‘परमार्थ परमो धर्मः’ यानि दूसरों की मदद करना ही सबसे बड़ा कर्तव्य है | इसी भावना पर चलते हुए हमारे देश में अनगिनत लोग निःस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर देते हैं | ऐसे ही एक व्यक्ति हैं – बिहार में भोजपुर के भीम सिंह भवेश जी | अपने क्षेत्र के मुसहर जाति के लोगों के बीच इनके कार्यों की खूब चर्चा है | इसलिए मुझे लगा कि क्यों ना आज इनके बारे में भी आपसे बात की जाय ।‘

उन्होंने कहा कि ‘बिहार में मुसहर एक अत्यंत वंचित समुदाय रहा है, बहुत गरीब समुदाय रहा है | भीम सिंह भवेश जी ने इस समुदाय के बच्चों की शिक्षा पर अपने को केंद्रित किया है, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके | उन्होंने मुसहर जाति के करीब 8 हज़ार बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया है | उन्होंने एक बड़ा पुस्तकालय भी बनवाया है, जिससे बच्चों को पढाई- लिखाई की बेहतर सुविधा मिल रही है | भीम सिंह जी, अपने समुदाय के सदस्यों के जरूरी Documents बनवाने में, उनके Form भरने में भी मदद करते हैं | इससे जरुरी संसाधनों तक गाँव के लोगों की पहुँच और बेहतर हुई है |’

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो, इसके लिए उन्होंने 100 से अधिक Medical Camps लगवाए हैं| जब कोरोना का महासंकट सिर पर था, तब, भीम सिंह जी ने अपने क्षेत्र के लोगों को Vaccine लगवाने के लिए भी बहुत प्रोत्साहित किया | देश के अलग-अलग हिस्सों में भीम सिंह भवेश जी जैसे कई लोग हैं, जो समाज में ऐसे अनेक नेक कार्यों में जुटे हैं | एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हम इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे, तो यह, एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में बहुत ही मददगार साबित होगा |

कौन हैं भीम सिंह भवेश

पत्रकारिता और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में 20 से ज्यादा वर्ष से सक्रिय भीम सिंह भवेश ने कई किताबें भी लिखी हैं. उन्होंने पत्रकारिता और लेखकीय कार्यों के साथ ही सामाजिक रूप से लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल किए हैं. इसमें मुसहर समुदाय के लोगों के लिए किया गया उनका कार्य काफी प्रभावशाली रहा है. भीम सिंह भवेश वर्ष 2003 से ही मुसहर समाज की सेवा करने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने नई आशा के बैनर तले मुसहरों के उत्थान के लिए काम किया. शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में मुसहर समाज के लोगों की बेहतरी के लिए उन्होंने कई काम किए हैं.

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x