दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते नीतीश -भाजपा सांसद का बड़ा हमला, भाजपा- जदयू में छिड़ी जंग
Bharat varta desk: एक बार फिर भाजपा और जनता दल जी की लड़ाई उनका सामने आ गई है। जनता दल यू के संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने लोकसभा में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने उन पर निशाना साधा। यही नहीं लोकसभा में भी भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने ललन सिंह और बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। बिहार के पिछड़ेपन के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया। यहां तक कह दिया कि केंद्र द्वारा आवंटित राशि बिहार सरकार ने लिया ही नहीं। उसके बाद जनता दल यू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा पर हमला बोला। अब भाजपा सांसद छेदी पासवान ने आज दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक का सबसे बड़ा आरोप लगा दिया है। उन्होंने कह दिया है कि नीतीश कुमार सीएम बनने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं। भाजपा सांसद ने यह भी कहा है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार को बिठाकर भारी गलती की है। इस पर फिर से विचार होना चाहिए। वे तीसरे नंबर की पार्टी के लेटा है। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी सांसद, विधायक, एमएलसी और कार्यकर्ताओं की कीमत कुछ भी नहीं है। यह पूरी तरह से शून्य है।