झारखंड में 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
Bharat Varta Desk: झारखंड में लॉकडाउन को 1 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. सुरक्षा सप्ताह के तहत अब 3 जून से बढ़ाकर 10 जून तक प्रतिबंध जारी रहेंगे. हालांकि राज्य के 15 जिलों में सभी प्रकार की दुकानें सुबह 6 बजे से लेकर दिन में 2 बजे तक कुछ शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. ये वे जिले हैं जहां कोरोना संक्रमण की दर कम है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
इन जिलों में नहीं खुलेंगी कपड़ा, जूता, ज्वेलरी की दुकानें
रांची, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, बोकारो, गुमला, गढ़वा, देवघर, रामगढ़- इन नौ जिलों में कपड़ा, ज्वेलरी, जूते की दुकानें खोलने की इजाजत नहीं दी गयी है, क्योंकि यहां कोरोना संक्रमण की दर ज्यादा है.