गृह मंत्री ने जारी किया झारखंड का घोषणा पत्र
Bharat varta Desk
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह संकल्प पत्र आज रांची में जारी किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को कैसी सरकार चाहिए ये उन्हें तय करना है. हम झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे. झारखंड में कुशासन और भ्रष्टाचार का अंत करेंगे. बीजेपी माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा करेगी.
घोषणा के बड़े वादे….
- गोगो दीदी योजना में हर महिला को हर महीने 2100 रुपये
- दिवाली और रक्षाबंधन पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त
- पांच साल में पांच लाख रोजगार का सृजन
- 287500 सरकारी पदों पर भर्ती करेंगे
- हर साल एक लाख युवा को रोजगार के अवसर
- हर माह युवा को 2000 रुपये रोजगार भत्ता
- हर गरीब को पांच साल में पक्का मकान
- हेमंत सरकार 21 लाख घर पीएम आवास नहीं बना पाए, हम इसे पूरा करेंगे
- पेपर लाक की सीबीआई/SIT जांच कराएंगे
- घुसपैठिए से भूमि कब्जा मुक्त कराएंगे
- 500 करोड खर्च कर सिद्धो कानो शोध केंद्र बनाएंगे
- झारखंड में बीजेपी UCC लाएगी पर UCC से आदिवासियों को बाहर रखेंगे
- 10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और हर जिले में एक नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेज खोलेंगे
- कुशासन और करप्शन की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन करेंगे
- गो तस्करी से राज्य को मुक्त करेंगे
- धान की खरीद को 3100 रुपये प्रति क्विंटल करेंगे
- Diamond quadrilateral expressway बनाएंगे
- देश के प्रमुख शहरों में जोहार झारखंड भवन का निर्माण होगा
- MSP तंत्र में अरहर और मड़ुआ को शामिल करेंगे