कातिल कोरोना फिर बढ़ा रहा चिंता, बिहार में मिले 16 कोरोना संक्रमित
पटना : कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा अब तक टला नहीं है। देशभर में लगातार कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। त्योहार के चलते पाबंदियों में ढील के बाद से लगातार कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं। हालांकि कोरोना को कंट्रोल करने के लिए लगातार कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है।
बावजूद इसके कातिल कोरोना डरा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार बिहार में बीते 24 घंटे में 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। राजधानी पटना में 6 नए मरीज मिले हैं। बिहार में अभी कुल 38 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।
12 नवम्बर को एम्स पटना में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।
कोरोना के मामलों में ये उतार-चढ़ाव चिंता बढ़ाने वाला है। त्योहारों के दौरान दी गई ढील में बढ़ी भीड़ ने मामलों में तेजी से बढ़ोतरी की है। जानकारों की मानें तो जरा सी लापरवाही मुश्किल बढ़ा सकती है।