कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर हुई इंडिया गठबंधन की बैठक
Bharat varta desk :
सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बीच INDIA ब्लॉक की बड़ी बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के घर पर हो रही है.लोकसभा चुनाव की समीक्षा कोलेकर यह बैठक जारी है। इंडिया गठबंधन के नेताओं को यह विश्वास है कि वे सरकार बनने जा रहे हैं। लिहाजा बैठक में आगेकी रणनीति बनाई जा रही है।
बैठक म शामिलकां
ग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल। आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा। समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव। एनसीपी से शरद पवार, जितेंद्र अव्हाड। डीएमके से टीआर बालू। राजद से तेजस्वी यादव और संजय यादव। झामुमो में चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन। जम्मू-कश्मीर एनसी से फारूक अब्दुल्ला। भाकपा से डी. राजा। माकपा से सीताराम येचुरी। शिवसेना (यूबीटी) से अनिल देसाई तो वहीं दीपांकर भट्टाचार्य भाकपा (माले) से और मुकेश साहनी (वीआईपी) से शामिल हुए हैं।
नहीं आईं ममता
इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस बैठक से दूरी बनाई है.मतदान में अपने शीर्ष नेताओं की व्यस्तता के चलते तृणमूल कांग्रेस ने इस बैठक से किनारा किया है। उनके अलावा तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है और उनकी जगह आज टीआर बालू बैठक में शामिल हुए।