कटिहार से तारिक अनवर और भागलपुर से अजीत शर्मा को टिकट
Bharat varta desk:
कांग्रेस ने बिहार की तीन लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार और भागलपुर पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को देशभर की 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिसमें बिहार की ये तीन सीटें भी शामिल हैं। पार्टी ने किशनगंज से वर्तमान सांसद मोहम्मद जावेद को फिर से टिकट दिया गया है। कटिहार से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर को उम्मीदवार बनाया गया है। भागलपुर से पार्टी के विधायक अजीत शर्मा को मैदान में उतारा गया है।