अखिलेश यादव को सीबीआई की नोटिस, हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से झटका
Bharat varta desk:
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को केंद्रीय अन्वेषण एजेंसी की ओर से नोटिस दी गई है. जानकारी के मुताबिक अवैध माइनिंग केस में अखिलेश को नोटिस भेजी गई है. 160 CRPC में समन भेजा है. 29 फरवरी को पूछताछ में शामिल होने बुलाया. बतौर गवाह के तौर पर पूछताछ में शामिल होने बुलाया है. नोटिस में कहा गया है कि मामले से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने के लिए अखिलेश यादव को सीबीआई के समक्ष उपस्थित होना होगा. 2012 से 2016 के बीच अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तब का ये अवैध खनन का मामला है.
उधर दूसरी ओर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखडं हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है.हेमंत सोरेन ने विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी थी. हालांकि, झारखंड हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है.