बिहार सरकार के निश्चय को जमीन पर उतारने वाला बजट – रंजीत झा
पटना: युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने आज उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा पेश किये गए बिहार की आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि यह बजट सकारात्मक एवं स्वागतयोग्य है। उन्होंने बिहार बजट को सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में हर व्यक्ति के लिए राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव में जो वायदे बिहार की जनता से किया उसे पूरा करने वाला ये बजट है।
नीतीश सरकार आम लोगों के हितों के लिए काम कर रही है
रंजीत झा ने कहा कि बिहार की यह आम बजट राज्य की अर्थव्यवस्था को और भी ज्यादा गति देगा जिससे राज्य में चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा की यह प्रसन्नता की बात है कि बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा पूर्व से ही सात निश्चय के अंतर्गत सभी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की बजट घोषणा के पूर्व से ही बिहार में नीतीश सरकार आम लोगों के हितों के लिए काम कर रही है।
भूमिहीन गरीबों को बहुमंजिला इमारत में मकान देना सराहनीय
रंजीत झा ने कहा की बजट के माध्यम से शहर में रह रहे भूमिहीन गरीबों को बहुमंजिला इमारत में मकान देना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा की नीतीश सरकार सदैव महिलाओं के हित में काम कर रही है और आज इसी को देखते हुए महिलाओं को पांच लाख रुपये तक ऋणमुक्त योजना को लाया गया हैं।