पटना : सांस्कृतिक संस्था नवगीतिका लोक रसधार ने लोक गीतों और कविताओं के साथ वसंतोत्सव मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पटना नगर की मेयर सीता साहू ने कहा कि वसंत उमंग और उल्लास का मौसम है। बसंत कला, साहित्य, संगीत और ज्ञान-विज्ञान का मौसम है। शीत ऋतु की निष्क्रियता से बाहर निकलकर नए स्वप्न लगाने का मौसम बसंत है। वरिष्ठ कथाकार और शिक्षाविद ममता मेहरोत्रा ने सभी को वसंत ऋतु की बधाई देते हुए कहा कि वसंत ऋतुओं का राजा है। कार्यक्रम में संस्था की सचिव और लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि ऋतुराज वसंत के स्वागत में धरती पीली चादर ओढ़ लेती है, आम्रकुंज कोयल की कूक से गुंजित होता है, बगिया में रंग बिरंगे फूल खिलते हैं और तितलियां अपनी मनमोहक अदाओं से सबका मन जीत लेती हैं। इसे ऋतु में भंवरे भी गुनगुनाते हैं और चारों दिशाओं में नवीनता का संचार होता है। लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कार्यक्रम में हमरा आम अमरैया बड़ा नीक लागेला सैया तोहरे मड़ईया बड़ा निक लागेला, अमवा महुअवा के झूमे डलिया, कोयल बिना बगिया ना सोभे राजा, बसंत के बहला बयरिया ए रामा, निमिया के तले, बहकी बहेला पुरवइया संगी रे संग हमहूं बहीला, सखी फूल लोढ़े चलु फुलवरिया सहित अनेक पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति करके सभी लोगों का मन जीत लिया। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद डॉ ध्रुव कुमार, वरिष्ठ साहित्यकार शिवनारायण, मुंगेर से पधारे प्रसिद्ध ग़ज़ल कार अनिरुद्ध सिन्हा,प्रसिद्ध शायर संजय कुंदन, शायर नसीम अख्तर आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मौके पर कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें अमृतेश कुमार मिश्रा, डॉ अर्चना त्रिपाठी, विभा सिंह अर्चना आर्यन मुकेश ओझा, रूपम त्रिविक्रम, नागेंद्र मनी, राम सिंह मलक, अमीर हमजा, अंकेश कुमार सहित अनेक कवियों ने बसंत से संबंधित कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ध्रुव कुमार ने किया।
Bharat varta Desk कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक केसी. वीरेंद्र की मुश्किलें लगातार बढ़ती… Read More
Bharat varta Desk NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी… Read More
Bharat varta Desk नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी अपने… Read More
Bharat varta Desk नेपाल को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया… Read More
Bharat varta Desk उपराष्ट्रपति पद के लिए दिल्ली में वोटिंग जारी है। देश के गृह… Read More
। Bharat varta Desk नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज हजारों युवाओं ने सोशल मीडिया… Read More