NOTA से भी कम वोट आता देख पुष्पम प्रिया की हताशा, बोली – ईवीएम हैक हुआ है
NewsNLive Desk: ‘विज्ञापन सनसनी’ और बिहार की स्वघोषित मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से “NOTA” से तीन गुना से ज्यादा वोटों से फिलहाल पीछे चल रही हैं। वहीं, बांकीपुर से लगभग एक हजार वोटों के साथ फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं। द प्लूरल्स पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार चुनाव में मधुबनी के बिस्फी और पटना के बांकीपुर से चुनाव मैदान में उतरी थी। मधुबनी उनका गृह जिला है। पुष्पम के पिता विनोद चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं और उस क्षेत्र से विधान पार्षद भी रहे हैं। गृह क्षेत्र में ही अभी तक के मतगणना के अपडेट के अनुसार ‘NOTA’ से भी कम मिलने से पुष्पम ने नाराज व हताश हो कर ईवीएम पर सवाल उठाई हैं।
पुष्पम प्रिया के ताजा ट्वीट से ऐसा लगता है कि वो हताशा में हैं। उन्होंने लिखा है कि – “ईवीएम हैक बिहार में, प्लुरल्स वोट चुराकर हर बूथ पर एनडीए को ट्रांसफ़र, डाटा साफ़ है! हमें तो बहुमत नहीं था, पर एनडीए को बहुमत नहीं था, प्लुरल्स वोट चोरी ने काम बना दिया! जहां कार्यकर्ताओं ने मेरे सामने अंदर जाकर वोट डाला, उन बूथों पर मुझे 0 वोट है!”