दाउदनगर में सीओ को धमकाने के आरोप में लोजपा नेता प्रकाश चन्द्रा पर केस दर्ज
औरंगाबाद संवाददाता : औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में पदस्थापित अंचल अधिकारी विजय कुमार को धमकाने के आरोप में लोजपा नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रकाश चन्द्रा और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दाउदनगर के सीओ विजय कुमार द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी में कहा गया है कि “15 जून को जब मैं कार्यालय में कार्यों का निष्पादन कर रहा था तब इसी बीच मेरे निजी मोबाइल नम्बर 8292284009 पर प्रकाश चन्द्रा का फोन आया जो मैं उठा नहीं पाया क्योंकि मैं ऑफिसिय नम्बर पर किसी और व्यक्ति से बात कर रहा था। इसी बीच अंचल अमीन, दाउदनगर के मोबाईल से मेरे सरकारी नम्बर पर फोन आया तथा मुझे बताया कि प्रकाश चन्द्रा बात करना चाहते हैं, जैसे मैंने हेलो बोला प्रकाश चन्द्रा के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा तथा मुझे प्रकाश चन्द्रा के द्वारा अपने ऑफिस में बुलाया गया। लगभग 05 मिनट के अन्दर ही प्रकाश चन्द्रा के गुंडे मनीष कुमार पिता स्व. बलवीर ग्राम भगवान विगहा, चिन्टु मिश्रा, पिता – उपेन्द्र मिश्रा ग्राम पुरानी शहर दाउदनगर एवं तीन अन्य लोग जिसका नाम मालुम नहीं है बन्दुक/राइफल के साथ मेरे ऑफिस में आए तथा मेरे साथ बदतमीजी करने लगे एवं उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे तथा मेरे साथ हाथापाई भी करने लगे। अंचल गार्ड की सहायता से किसी प्रकार बचा। इसके बाद मुझे धमकी देते हुए तथा हथियार लहराते हुए सभी भाग गए। इस प्रयास में कई आवश्यक कागजातों को भी उनके द्वारा नष्ट कर दिया गया। इस बात की जानकारी दुरभाष पर जिला पदाधिकारी को भी दे दिया गया है।”
बता दें कि सीओ को धमकी देने और बदसलूकी के मामले में घटना के दो दिनों बाद केस दर्ज होना चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि सीओ ने घटना के तुरंत बाद ही 15 जून केस दर्ज कराने के लिए थाना आवेदन दिया था।
सीओ विजय कुमार ने बताया कि मैं लगातार केस दर्ज कराने के लिए प्रयासरत था क्योंकि मेरे जान को खतरा है। मैंने 15 जून को घटना के तुरंत बाद केस दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था। 17 जून को देर शाम केस दर्ज कर लिया गया है, जिसका केस नम्बर 321/22 है।