LAC पर अंडरग्राउंड ऑप्टिकल फाइबर केबल का जाल बिछा रहा चीन
नई दिल्ली. जिस लद्दाख के इलाके में चीन के साथ तनाव चल रहा है, उसी लद्दाख में चीन अंडरग्राउंड साजिश रच रहा है. भारत की जासूसी करने की नीयत से चीन अंडरग्राउंड केबल बिछा रहा है. चीन की इस चाल का अब पर्दाफाश हो गया है.
दरअसल, चीन एलएसी पर नेटवर्क को मजबूत करने में जुटा है. इसके लिए चीन एलएसी पर फाइबर ऑप्टिकल का जाल बिछा रहा है. खुफिया एजेंसियों से ये जानकारी मिली है. सेना को पेंगोंग लेक के दक्षिणी हिस्से में साजिश के सबूत मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, एलएसी पर चीन अपनी सेना के कम्युनिकेशन के लिए फॉरवर्ड पोजिशन पर अंडरग्राउंड केबल बिछा रहा है. हाई स्पीड नेटवर्क के लिए पेंगोंग लेक के दक्षिणी इलाके में चीन ये काम कर रहा है ताकि चीनी सैनिकों के बीच बातचीत में आसानी हो.