जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी गब्बू सिंह के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
पटना : बिल्डर और जदयू नेता गब्बू सिंह के 31 ठिकाने पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। गब्बू सिंह बिहार के बड़े बिल्डर्स और होटल कारोबारी में से एक हैं। वे जदयू में में राजनीतिक रूप से बहुत सक्रिय नहीं दिखते लेकिन जदयू के अंदर चर्चित नाम हैं। गब्बू सिंह को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बेहद करीबी माना जाता है। प्रशासनिक महकमों और बिहार पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में भी गब्बू सिंह जाना माना नाम हैं। उन्हें एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी का भी बेहद करीबी माना जाता है। बताया जा रहा है कि गब्बू सिंह बड़े-बड़े टेंडर्स भी मैनेज करते रहे हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार गब्बू सिंह और उनके स्टाफ के कुल 31 अलग-अलग ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है। पटना के बोरिंग रोड स्थित गब्बू सिंह के कार्यालय गोविंदा कंस्ट्रक्शन में भी छापेमारी की जा रही है। वहीं, पटेल नगर में बिल्डर अरविंद सिंह के घर भी छापेमारी की जा रही है।