
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : बिहार के प्रख्यात हृदय रोग चिकित्सा रहे स्व. डॉ. प्रभात कुमार के निधन के बाद चिकित्सा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मरणोपरांत पद्म अवार्ड से सम्मानित करने की मांग हो रही है। इसके लिए उनके शुभचिंतकों द्वारा ऑनलाइन साइट Change.org के माध्यम से ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान चला मांग के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेटीशन भेजा जा रहा है। बिहार भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर स्व. डॉ. प्रभात कुमार को पद्मश्री से सम्मानित करने की मांग की है। गौरतलब है कि प्रभात कुमार हृदय रोग के प्रख्यात डाक्टर थे। बिहार में एंजियोप्लास्टी की सुविधा देने वाले वह पहले कार्डियोलाजिस्ट थे। बिहार के लोगों को एंजियोप्लास्टी के लिए पहले एम्स या फोर्टिस जैसे संस्थानों में जाना पड़ता था, लेकिन डॉ. प्रभात ने यह सुविधा पटना में उपलब्ध कराई। डॉ. प्रभात समाज सेवा के कार्यों से भी जुड़े थे। गरीबों का मुफ्त इलाज भी करते थे। हाल ही कोरोना से संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन के बाद न सिर्फ चिकित्सा जगत बल्कि पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई थी। डॉ. प्रभात को हृदय रोगियों के लिए “प्रभात” माना जाता था।
लोकगायिका शारदा सिन्हा ने पेटीशन में लिखी ये बातें
चर्चित ऑनलाइन साइट Change.org पर चल रहे हस्ताक्षर अभियान में अब तक लगभग 5 हजार लोगों ने स्व. डॉ. प्रभात कुमार को पद्मश्री से सम्मानित करने की मांग के समर्थन में पेटीशन लिखा है। राज्य के प्रबुद्ध नागरिक और चिकित्सा क्षेत्र के लोग इस अभियान में भाग ले रहे हैं। पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा ने भी इस साइट पर समर्थन में पेटीशन लिखा है। शारदा सिन्हा ने पेटीशन में लिखा है कि “डॉ प्रभात कुमार हृदय रोग विशेषज्ञों के बीच तथा चिकित्सा जगत में एक ऐसे चिकित्सक और व्यक्तितव रहे जिन्होंने अपनी अप्रतिम और अतुलनीय सेवा दी है । वे आज हमारे बीच मौजूद होते तब भी मैं उनका नाम “पद्म श्री” सम्मान के लिए अनुशंसित ज़रूर करती । उनका अचानक यूँ जाना उनके चिकित्सीय जीवन यात्रा की असामयिक अंत है । परंतु उन्होंने जीते जी कार्डियोलॉजी की दुनियां में एक अनोखा काम कर दिखाया । पूरो दुनिया के पास फोर्टिस एस्कॉर्ट और मेदांता जैसे हॉस्पिटल थे पर “बिहार के पास डॉ प्रभात कुमार थे” । जिनके चिकित्सक होने के साथ साथ उनके मानवीयता से प्रभावित हो मरीज़ ठीक हो जाय करते थे । आप सब से अनुरोध है कि उनके द्वारा किये गए निःस्वार्थ और मुफ्त सेवाओं तथा उनके हृदय रोग चिकित्सक एवं एक महान व्यक्तित्व के लिए इस सम्मान “पद्म श्री” जो कि भारत का सबसे बड़ा तीसरा नागरिक सम्मान है उसके लिए सब मिलनकर इस पेटिशन को साइन करें , पोस्ट को शेयर कर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाएं । डॉ प्रभात के लिए इतना करना तो बिहारवासियों के फ़र्ज़ के समान है ।
शारदा सिन्हा ( पद्म भूषण )”
स्व. डॉ. प्रभात कुमार की बेटी डॉ. सौम्या सिंह भी कर रही अपील
स्व. डॉ. प्रभात कुमार की बेटी डॉ. सौम्या सिंह ने अपने पिता की स्मृतियों और चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान को साझा करते हुए सभी लोगों से उन्हें पद्मश्री से सम्मानित करने की मांग को समर्थन करने की अपील की है। डॉ. सौम्या ने लिखा है कि उनके पिता का पूरा जीवन ही चिकित्सा क्षेत्र और मरीजों के लिए समर्पित रहा।
Bharat varta Desk दुलारचंद यादव मर्डर केस में आखिरकार मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मोकामा के घोसवरी में हुए… Read More
Bharat varta Desk देश के सबसे बुजुर्ग सहित्यकार रामदरश मिश्र अब इस दुनिया में नहीं… Read More
Bharat varta Desk पटना ज़िले के मोकामा टाल इलाके के बाहुबली दुलारचंद यादव की गुरुवार… Read More
Bharat varta Desk पटना में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम फेस को लेकर गृह मंत्री… Read More