पटना में बिहार ग्राम संसद का आयोजन, शाहनवाज हुसैन ने किया उद्घाटन
देशभर के चुनिंदा 100 मुखिया हुए शामिल
पटना: पंचायत प्रतिनिधियों, उद्यमियों और सरकारी संस्थानों के बीच संवाद स्थापित करने के मकसद से होटल मौर्य में शनिवार को ग्राम संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कार्यक्रम उद्घाटन किया और बिहार में उद्योगों को लेकर उम्मीदों, आकांक्षाओं और कोशिशों पर विस्तृत चर्चा की।
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ग्राम संसद कार्यक्रम में उद्योग विभाग की प्रस्तावित एथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति को लेकर भी चर्चा की और इससे जुड़े उद्यमियों के सवालों का जवाब दिया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी जी और विधान पार्षद संजय मयूख व अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में संवाद के लिए देशभर के चुनिंदा 100 मुखिया को आमंत्रित किया गया था।