Big Breaking: अमित शाह से मिले चंपाई सोरेन
Bharat varta desk
भाजपा में शामिल होने की चर्चाओ के बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हेमंत सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन ने आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के चुनाव प्रभारी हेमंत विश्व सरमा भी रहे मौजूद थे थे। बताया जा रहा है कि अब वह जल्द ही अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्तिमोर्चा को छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 अगस्त को वे रांची में बीजेपी में शामिल हो सकते । झारखंड मुक्ति मोर्चा से निष्कासित बोरियो के विधायक लोबिन हेंब्रम के बारे में भी कहा जा रहा है कि चंपई के साथ भाजपा का दामन थामेंगे।