8.15 करोड़ के नोट, खाते में 20 करोड़… कोलकाता में मिला धनकुबेर CA
bharat varta desk: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक ca यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास नोटों का खजाना मिला है। पुलिस की छापेमारी में 8.15 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। हावड़ा के पास शिवपुर स्थित सीए के आवास पर बंगाल पुलिस ने छापेमारी की है। बैंक के एंटी फ्रॉड टीम की शिकायत पर हुई कार्रवाई में सीए की कार से 2 करोड़ से अधिक के नोट बरामद हुए हैं।
जासूसी विभाग की एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की कार से दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की। उसके अकाउंट में $20 से अधिक जमा है। कोलकाता पुलिस ने सीए शैलेष और उसके भाई अरविंद पांडेय के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है।