7 चरणों में लोकसभा चुनाव
Bharat varta desk:
लोकसभा चुनाव की तिथियों का शनिवार को ऐलान किया गया. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. 4 जून को मतगणना का कार्य होगा. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल और तीसरा चरण 7 मई को चुनाव होगा. चौथे चरण में 13 मई, पांचवे चरण में 20 मई, छठे चरण में 25 मई और सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा. वहीं आंध्र प्रदेश में 13 मई को विधानसभा चुनाव होंगे. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव सम्पन्न होंगे. साथ ही देश के 26 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होंगे. सभी 26 क्षेत्रों में लोकसभा चुनावों के साथ ही उप चुनाव होंगे. ये क्षेत्र देश के अलग अलग राज्यों में होंगे. वहीं लोकसभा, विधानसभा और उप चुनाव सभी के नतीजे 4 जून को आएंगे.
साथ ही देश के 26 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होंगे. सभी 26 क्षेत्रों में लोकसभा चुनावों के साथ ही उप चुनाव होंगे. ये क्षेत्र देश के अलग अलग राज्यों में होंगे. वहीं सिक्किम, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे. 4 राज्यों में उन राज्यों में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव का आयोजन होगा.