27 करोड़ की घड़ियों का खेल
Bharat varta desk: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने तस्करी कर लाई गई जिन 7 घड़ियों को कल बरामद किया उनकी कुल कीमत 28 करोड़ 70 लाख से अधिक की है। इनमें से सबसे महंगी घड़ी 27 करोड़ 9 लाख की है। यह घड़ी डायमंड जड़ित है और यह जैकब कंपनी की बताई जा रही है। दुबई से इन घड़ियों को लेकर आ रहे तस्कर से कस्टम विभाग और सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो के लोग पूछताछ कर रहे हैं। घड़ी तस्करी का खेल काफी दिनों से चल रहा था। इन घड़ियों को गुजरात के एक कारोबारी को देने के लिए लाया गया था जो दिल्ली के एक होटल में खात हुआ था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि बाहर से सोना ,विदेशी करेंसी और दूसरे महंगे समान बड़ी मात्रा में तरह- तरह के उपायों के जरिए भारत में लाए जा रहे हैं। ऐसे सामान समय-समय पर पकड़े गए हैं। घड़ी तस्करी के मामले में भी कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है जिनके जरिए आईबी की टीम अन्य तस्करों तक पहुंचने की कोशिश में है।