2 साल के बाद निकला STET रिजल्ट, 24 हजार 599 परीक्षार्थी पास
शिक्षा मंच: शिक्षक के दावेदारों का लंबा इंतजार खत्म हुआ. बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (STET 2019) का रिजल्ट बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को जारी कर दिया. नतीजों की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद थे. 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें 37 हजार में से कुल 24, 599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब आगे की प्रकिया जल्द ही पूरी होगी. विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस रिजल्ट के बाद बिहार में हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में 37 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. सरकार जिला वार नियोजन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है.