1700 करोड़ी अगवानी पुल भरभरा कर गिरा, नीतीश ने दिए जांच के आदेश
Bharat Varta Desk: बिहार के विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार की कहानी आए दिन सामने आती रहती है मगर आज राज्य का एक बड़ा पुल भरभरा कर गिर गया और उसके घटिया निर्माण की पोल खुल गई। नीतीश सरकार ने अपना दामन बचाने के लिए इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खगड़िया- अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। इस हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है। पुल का शिलान्यास 4 साल पहले सीएम नीतीश कुमार ने किया था। 1717 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का एक हिस्सा दो साल पहले भी गिरा था।