10 मंत्री और 20 विधायकों को कोरोना
Bharat varta desk: मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में ओमिक्रोन और कोरोना के दूसरे वेरिएंट को लेकर खतरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र कैबिनेट में कोरोना बम फूट गया है। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र कैबिनेट के 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट से अबतक 454 लोग संक्रमित पाए गए हैं।