होली के रंग में सरोवार हुआ देश, योगी आदित्यनाथ ने खेली फूलों की होली, प्रधानमंत्री ने दी शुभकामना
Bharat varta desk: आज होली के मौके पर सारा देश रंग, अबीर, गुलाल में सरोवार है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को जहां होली की शुभकामना दीं हैं वहीं दूसरी ओर विभिन्न राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने भी अपने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास में जहां होली नहीं मनाई वहीं दूसरी ओर लोगों को इस पर्व को मिलजुलकर मनाने और खुशियां बांटने की अपील की है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2 दिन पहले ही विधानसभा में मंत्रियों और विधायकों के साथ जमकर अबीर- गुलाल उड़ाया। उन्होंने अपने प्रदेशवासियों को सौहार्द और भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाने के लिए बधाई दी है।
सबसे जमकर होली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनी है। अपनी शानदार जीत के बाद वे काफी उत्साहित हैं। गोरखपुर में शनिवार को भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा के दौरान भी उनके चेहरे पर खुशी और होली खेलने के दौरान उत्साह साफ नजर आया।इस दौरान सीएम योगी सिर पर गुलाबी रंग की पगड़ी और काला चश्मा पहने नजर आए। उन्होंने फूलों की होली जमकर खेली है।