पॉलिटिक्स

हाईकोर्ट जज ने कहा था- मेवालाल ने किया है भारी घपला, पर भारी पड़े मेवालाल, अब सत्तासीन हो गए

NewsNLive Desk: पटना हाईकोर्ट के जज ने जांच रिपोर्ट में लिखा था कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति मेवालाल चौधरी ने सहायक प्राध्यापकों की बहाली में भारी घपला किया है। इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था मगर सत्ता और सरकार उन पर इस कदर मेहरबान रही कि स्थानीय पुलिस द्वारा न सिर्फ इस केस को दबा दिया गया बल्कि उन्हें सत्तासीन कर दिया गया। मेवालाल पुलिस, कानून व कोर्ट से लेकर राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक कोई भारी पड़े।

यहां बता दें कि वर्तमान में राष्ट्रपति के पद पर आसीन रामनाथ कोविंद ने बिहार का राज्यपाल रहते नियुक्ति घोटाले की जांच के लिए पटना हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज सैयद महफूज आलम की एक सदस्य कमेटी का गठन किया था। करीब 3 महीने तक जांच के बाद जज ने जो रिपोर्ट दिया उसमें नियुक्ति में भारी गड़बड़ी की बात साबित हुई थी।

जानकारी के अनुसार जज ने जांच के दौरान करीब 3 दर्जन से अधिक लोगों को बुलाया था। उनसब से सभी पहलुओं पर बात की। इसमें सबौर कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों से लेकर दूसरे विश्वविद्यालयों से जुड़े लोग भी शामिल थे।

निगरानी और पुलिस अधिकारी भी घेरे में

इस केस को दबाने में निगरानी से लेकर पुलिस अधिकारी भी घेरे में है। जानकारों का कहना है कि नियुक्ति घोटाले के संबंध में सबौर थाने में दर्ज केस में बिहार कृषि विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों को जेल भेजने के बाद भागलपुर के पुलिस अफसरों ने इस केस को फाइलों में दफना दिया। वहीं दूसरी ओर भवन निर्माण के घोटाला के केस को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में जमींदोज कर दिया गया।

मोदी से लेकर एनडीए के सभी नेताओं ने चुप्पी साधी

घपला उजागर होने के बाद भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने उस समय राज्यपाल से मिलकर नियुक्ति की जांच कराने और मेवालाल पर कार्रवाई करने की मांग की थी। उन्होंने मेवा लाल की गिरफ्तारी की भी आवाज उठाई थी मगर अभी उन्होंने चुप्पी साध रखी है। आश्चर्य की बात है कि मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर पूरे देश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठ रहे हैं। नीतीश सरकार और एनडीए की फजीहत हो रही है मगर सभी नेता चुप्पी साधे हुए हैं। इससे साबित हो रहा है सरकार व सत्ता में मेवा लाल की जड़ें कितनी गहरी है।

Dr Rishikesh

Editor - Bharat Varta (National Monthly Magazine & Web Media Network)

Recent Posts

सीबीआई ने एनएचआई के अधिकारी को 10 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

Bharat varta Desk CBI ने नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय… Read More

31 minutes ago

जनता दल यू की पहली सूची जारी

Bharat varta Desk बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू (JDU) उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ… Read More

3 hours ago

कल्याणपुर में मनेगी देश की अनोखी दिवाली, 11 लाख दीये जलेंगे, 200 ड्रोन उड़ेंगे

Bharat Varta Desk : बिहार के मुंगेर जिला का कल्याणपुर गांव अनोखे दुर्गा पूजा और… Read More

23 hours ago

बिहार चुनाव से पहले RJD की परेशानी बढ़ी, IRCTC घोटाले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय

Bharat varta Desk लालू यादव एंड फैमिली को आईआरसीटीसी मामले में बड़ा झटका लगा है.… Read More

2 days ago

2 साल बाद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन जेल से बाहर

Bharat varta Desk रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत… Read More

5 days ago