स्वास्थ्य मंत्री का टीका उत्सव मनाने से इनकार, केंद्र से टीका भेजने की मांग
रांची, भारत वार्ता संवाददाता
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य में टीका उत्सव मनाने से इंकार कर दिया है उन्होंने कहा है कि हम अपने प्रधानमंत्री का आदर करते है लेकिन इसके बाद भी हम उनकी राज्य टीका उत्सव की बात नहीं मानेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना की वजह से एक-एक परिवार के चार-पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जिस वजह से राज्य के लोग अब अभी भी शोक में है. उन्होंने कहा है कि राज्य में कोरोना वैक्सीन की कमी है. इस समय राज्य के पास 9 लाख वैक्सीन के ही डोज है. रविवार को फोन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बात कर कोरोना के इलाज वाली दवा उपलब्ध कराने का आग्रह किया. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में चल रहे वैक्सीन के बारे में जानकारी दी और उपलब्धता की कमी की बात कही.
उन्होंने बताया कि राज्य में टोसिलिजुमाब और रेमडेसिविर समेत अन्य कोरोना इलाज के दवाओं और इंजेक्शन की भारी कमी है जिससे कोरोना मरीजों के इलाज में दिक्कत आ रही है. इस पर डॉ हर्षवर्धन ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है.