सोनपुर में महाशिवरात्रि शोभायात्रा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम
- भजन गाकर भोले शंकर को किया याद
- हरिहर बाबा के नगरिया चल हो सखिया
सोनपुर : शिव जी की बारात के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने पारंपरिक लोकगीतों और शिव भजनों के माध्यम से लोगों का दिल जीता। नीतू कुमारी नवगीत ने
हरिहर बाबा के नगरिया चला हो सखियां, भक्ति जगाके मन में पेंन हीला केसरिया चल हो सखियां, का लेके शिव के मनाइब हो शिव मानत नाहीं, शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी, भोला के देखेला बेकल भईले जियरा जैसे गीतों के माध्यम से भोले बाबा का जयकारा लगाया। उनके गीतों पर भक्तजन की खूब झूमे। उन्होंने बिहार के कई पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी।
पारंपरिक झूमर हमरा आम अमरैया बड़ा निक लागेला, मांगीला हम वरदान हे गंगा मईया, खोली नाही मातल हो नयनवां शिव शंकर दानी, पिपरा के पतवा फुनूंगिया डोले रे ननदी जैसे गीतों के माध्यम से नीतू कुमारी नवगीत ने रंग जमाया। शिव जी की बारात में शामिल भूत-पिशाच आदि भी गीतों पर खूब झुमे।