बड़ी खबर

सेव ,नारंगी और मौसमी की खेती कर नवगछिया के किसान ने लिखी इबारत

भागलपुर से विशेष रिपोर्ट

भागलपुर जिले में नवगछिया के एक किसान ने परंपरागत खेती से हटकर सेव, नारंगी, मौसमी और स्ट्रॉबेरी की खेती कर न केवल अपना जीवन बदला है बल्कि दूसरे किसानों के लिए एक नजीर पेश की है. किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत योजना को सफल करके दिखाया है. यही नहीं उन्होंने खेती का तरीका बदल अपनी आमदनी दोगुनी कर दूसरे किसानों को भी रास्ता दिखाया है .

हम बात कर रहे हैं तेतरी प्रखंड के किसान गोपाल सिंह की. खेती की नई पहल उन्होंने 6 साल पहले शुरू की. सबसे पहले.15 एकड़ मे संतरा लगाया फिर इन्होने 10 एकड़ में मौसमी की खेती की लेकिन इसके साथ साथ समेकित खेती के रूप मे पपीता और केले को भी इन्होने उसमे शामिल किया . फिर सेव की खेती का भी प्रयोग किया. 4 एकड़ में अमरुद भी लगाया है. गोपाल बताते हैं कि. हिमाचल से उन्होंने सेव के ऐसे पौधे मंगाए थे जो कम ठंड में भी पल और बढ़ सकते हैं .पिछले साल सेब के कुछ फल आए थे . इस बार फरवरी तक ज्यादा मात्रा में फल आने की उम्मीद है.

आमदनी से उत्साहित

गोपाल बताते हैं कि मौसमी वे सिलीगुड़ी के बाजार में बेचते हैं जबकि नारंगी भागलपुर के बाजार में. उन्होंने पपीता और शरीफ भी लगाया है. वह बताते हैं कि सारे उत्पाद भागलपुर और आसपास के जिलों में बिक जाते हैं. उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है.

तकनीकी ज्ञान जरूरी
गोपाल सिंह बताते हैं कि उन्होंने खेती के संबंध में नई-नई जानकारियां गूगल से ली. किसानों के लिए उनका संदेश है कि खेती की नई जानकारियों के लिए सोशल साइट्स से नजदीकी बढ़ाएं. तकनीकी ज्ञान जरूरी है. वे कहते हैं कि अब किसानों का जीवन केवल धान ,गेहूं, मकई की खेती से चलने वाला नहीं है. वे भी पहले केवल इन्हीं फसलों की खेती करते थे मगर ट्रेंड बदला और उसमें सफल हुए. उन्होंने कहा कि फलों की खेती अब कहीं भी संभव है. इसलिए किसान और लकीर का फकीर नहीं रहे. नहीं तो उनका जीवन चलना भी मुश्किल होगा.

किसानों के लिए प्रेरणा बने गोपाल

खेती के इस बदलाव को देखने के लिए बिहार और झारखंड के कई जिलों के किसान उनके खेत में आते हैं. उनसे जानकारियां लेते हैं. गोपाल का कहना है कि कई योजनाएं हैं जिनके जरिए सरकार किसानों को मदद कर सकती है. तब आत्मनिर्भर भारत योजना सफल होगी.

डॉ सुरेंद्र

Recent Posts

कल्याणपुर में मनेगी देश की अनोखी दिवाली, 11 लाख दीये जलेंगे, 200 ड्रोन उड़ेंगे

Bharat Varta Desk : बिहार के मुंगेर जिला का कल्याणपुर गांव अनोखे दुर्गा पूजा और… Read More

9 hours ago

बिहार चुनाव से पहले RJD की परेशानी बढ़ी, IRCTC घोटाले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय

Bharat varta Desk लालू यादव एंड फैमिली को आईआरसीटीसी मामले में बड़ा झटका लगा है.… Read More

2 days ago

2 साल बाद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन जेल से बाहर

Bharat varta Desk रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत… Read More

4 days ago

सारंडा सैंक्चुअरी मामले में सुप्रीम कोर्ट से झारखंड सरकार को राहत

Bharat varta Desk सारंडा में वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी घोषित करने के मामले में झारखंड सरकार… Read More

6 days ago