सेवानिवृत्त हुए झारखंड के डीजी एमवी राव
रांची, भारत वार्ता संवाददाता: झारखंड पुलिस के पूर्व प्रभारी डीजीपी और वर्तमान में डीजी होमगार्ड एमवी राव बुधवार को सेवानिवृत हो गए। बुधवार को जैप ग्राउंड में उनके सम्मान में विदाई परेड का आयोजन हुआ. पूर्व डीजी एमवी राव के विदाई समारोह में झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी सीआईडी प्रशांत कुमार, एडीजी स्पेशल ब्रांच एमएल मीणा सहित कई आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सबने उनके कार्यशैली की सराहना की। एमपी राव बिहार के भागलपुर जिले के सीनियर एसपी भी रह चुके हैं।