सीसीएल के रजरप्पा क्षेत्र को स्वच्छता का प्रथम पुरस्कार
रांची संवाददाता: कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के रजरप्पा क्षेत्र को विशेषकर स्वच्छता माह में स्वच्छता हेतु उल्लेखनिय कार्यों के लिए ‘प्रथम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
इसी के अंतर्गत 04 जनवरी को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची स्थित ‘विचार मंच’ में ‘सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। समारोह में सीएमडी पी.एम. प्रसाद ने रजरप्पा क्षेत्र को कोयला मंत्रालय द्वारा प्रेषित स्वच्छता का ‘प्रथम पुरस्कार’ प्रदान किया, रजरप्पा क्षेत्र की ओर से महाप्रबंधक, आलोक कुमार एवं टीम ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन एवं सीवीओ एस.के. सिन्हा ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए क्षेत्रों के सीएसआर के नोडल अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया।