सीएम नीतीश बीमार, सभी कर्यक्रम रद्द
Bharat varta Desk
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीमार हो गये हैं.. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मुख्यमंत्री की तबियत अचानक खराब हो गयी है. सीएम नीतीश कुमार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. सीएम नीतीश कुमार आज किसी भी सरकारी या गैरसरकारी समारोह या मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. सीएम नीतीश कुमार को आज ज्ञान भवन में बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होना था, बताया जा रहा है कि मौसम बदलने की वजह से मुख्यमंत्री बीमार पड़े हैं.उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार है. गुरुवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में भी उन्होंने अपने मंत्रियों से तबियत ठीक नहीं होने की बात कही थी.