सीआईएसएफ के एडीजी बने कुंदन कृष्णन
नई दिल्ली : आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का नया एडीजी नियुक्त किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। वह फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा समिति सचिवालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
कौन हैं कुंदन कृष्णन?
कुंदन कृष्णन 1994 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और वे बिहार में एडीजी मुख्यालय जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं। वह फिलहाल 3 सालों के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वह बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं। कुंदन कृष्णन बिहार में अपने तेज तर्रार पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। उनके नाम से अपराधी खौफ खाते थे। अपराधियों पर बेखौफ होकर कार्रवाई करने वाले इस आईपीएस अफसर का नाम सुनते ही बड़े-बड़े क्रिमिनल थरथराने लगते हैं।