पॉलिटिक्स

सांसद की चिट्ठी, हाईकोर्ट का संज्ञान और बिहार में धांय-धांय

पटना, विशेष प्रतिनिधि: नीतीश सरकार में यह पहला मौका है जब हत्या की बढ़ती घटनाओं पर ऐसा सियासी, प्रशासनिक और न्यायिक भूचाल मचा हुआ है। अपराध के मुद्दे पर न केवल सत्ता और विपक्ष एक-दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं बल्कि सत्ता पक्ष के नेता भी अपने ही सरकार पर हमलावर हैं। हालत यहां तक पहुंच गई है कि पटना हाईकोर्ट ने एक अपराध की घटना पर स्वतः संज्ञान ले लिया है। कानून व्यवस्था की रसातल में जा रही स्थिति से चिंतित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक महीने में तीन बार आला अफसरों की बैठक कर चुके हैं। लेकिन इससे कानून व्यवस्था सुधर नहीं रही है। रोज-रोज होने वाले अपराधों से बिहार कांप रहा है। पुलिस बैकफुट पर है।

अपनों के ही निशाने पर सरकार

पिछले दो-तीन दिनों की हत्याओं से भी राज्य सुर्खियों में है। इस कारण सरकार अपनों के ही निशाने पर आ गई है। भाजपा सांसद छेदी पासवान ने रोहतास में हो रही हत्या की घटनाओं से इतने कुपित हो उठे हैं कि उन्होंने वहां के एसपी को हटाने के लिए गृह मंत्री को पत्र लिख दिया है। इस पत्र ने एनडीए में खलबली मचा दी है। इसके पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल चंपारण इलाके में अपराध और पुलिसिया कार्यशैली को लेकर अपनी सरकार को निशाने पर लिया था। कल छपरा में जदयू के पूर्व विधायक के बेटे की हत्या से भी सत्ता पक्ष में खलबली है। इसके पहले भी राज्य भर में कई राजनेता अपराधियों का निशाना बन चुके हैं।

विपक्ष हमलावर

शुक्रवार को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर हत्या की सभी घटनाओं का उल्लेख किया है और उन्हें जंगलराज का युवराज कहने वाले नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। उधर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह लगातार कह रहे हैं- अनुकम्पा पर फर्जी मुख्यमंत्री, एक्सटेंशन पर चीफ सेक्रेटरी और प्रभार में डीजीपी – कैसे रुकेगा अपराध?
राजधानी पटना के नजदीक लापता दो कारोबारी भाइयों कि अभी तक बरामदगी नहीं होने पर पूर्व सांसद पप्पू यादव सरकार पर हमलावर हैं। विधानसभा चुनाव भी हार चुके पप्पू जनता पर गलत उम्मीदवारों को वोट देने का आरोप लगाते हुए उन्हें लगातार कोस रहे हैं। उनका कहना है कि राजनीतिक दल पैसे के प्रभाव में आकर गलत लोगों को टिकट देते हैं और जनता सही उम्मीदवारों को छोड़कर गलत उम्मीदवारों को चुनती है। यही कारण है कि चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है।

जज पर हमला और हाईकोर्ट का एक्शन

मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में हिलसा कोर्ट में पदस्थापित एडीजे पर हुए हमले के बाद हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने इस घटना पर स्वत संज्ञान लेते हुए डीजीपी को शपथ पत्र के माध्यम से घटना के बाद की गई कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है।

सत्ता पक्ष बेखबर, जदयू नेता और मांझी राजद पर हमलावर

वहीं सत्ता पक्ष इनसब से बेखबर लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमलावर है। जदयू के नेता, मंत्री और प्रवक्ता लगातार लालू और तेजस्वी पर हमलावर हैं। बिहार में एनडीए सरकार के सहयोगी दल हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के अपराध को लेकर चिंता का दिखावा करने वाले राजद और उनके सहयोगी दलों के नेताओं से आग्रह है कि आप अपने कार्यकर्ताओं और जेल में बंद नेताओं को समझा दें, तो सूबे में 80 फ़ीसदी से ज़्यादा अपराधिक घटनाएं यूं ही खत्म हो जाएगी।

Dr Rishikesh

Editor - Bharat Varta (National Monthly Magazine & Web Media Network)

Recent Posts

भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए युवा पीढ़ी अवैध संपत्ति को ठुकराए: जस्टिस बी.वी. नागरत्ना

Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने देश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर… Read More

10 hours ago

आदित्य साहू होंगे झारखंड भाजपा के अध्यक्ष

Bharat varta Desk राज्यसभा सांसद आदित्य साहू झारखंड भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। नामांकन दाखिल… Read More

12 hours ago

बंगाल में SIR पर चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट की नोटिस

Bharat varta Desk पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर चल… Read More

2 days ago

हिंदी समाज को जोड़ने वाली सांस्कृतिक शक्ति है — सुनील अम्बेकर,विश्व हिंदी परिषद के सम्मेलन में ध्येयगीत की गूंज

Bharat varta Desk विश्व हिंदी परिषद के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ परिषद के… Read More

2 days ago

‘गजनी से औरंगजेब तक अतीत में हो गए दफन, सोमनाथ वहीं खड़ा’- PM मोदी

Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘शौर्य यात्रा' का नेतृत्व किया. यह… Read More

3 days ago