
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : पटना के नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कलेक्टेरिएट घाट के समीप स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जिसमें बॉलीवुड के कलाकार बृजेंद्र काला, इंदौर से आए कवि हिमांशु भावसार,शौर्य फाउंडेशन, इंदौर के के रमेश चंद्र शर्मा, अभिषेक मालवीय, शिवम शाही और कवि संजीव मुकेश सहित अनेक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में हिंदी फिल्मों और टेलीविजन के प्रसिद्ध कलाकार बृजेंद्र काला ने कहा कि स्वच्छता हमारी आदत में शुमार होना चाहिए। इंदौर से आए कवि हिमांशु भावसार ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ इंदौर की नहीं बल्कि पूरे देश की जरूरत है। पटना को भी इंदौर की तरह ही साफ सुथरा होने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि इंदौर की नंबर वन स्वच्छता रैंकिंग में नागरिकों की भूमिका सबसे अहम रही। पटना में भी स्वच्छता का स्तर काफी बेहतर हुआ है। शहर के संपूर्ण स्वच्छता के लिए यदि हर व्यक्ति सिर्फ इतना संकल्प ले ले कि वह सार्वजनिक स्थलों को गंदा नहीं करेगा तो शहर अपने आप साफ हो जाएगा। नगर निगम या कोई सरकारी एजेंसी चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, नागरिकों के सक्रिय सहयोग के बिना पूरी तरह से स्वच्छ शहर का सपना पूरा नहीं हो सकता। शौर्य फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के मामले में इंदौर जैसी उपलब्धि हासिल करने के लिए सरकारी एजेंसियों और नागरिकों को मिलकर काम करना होगा। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत ने इस अवसर पर सबसे बड़ा है गहना, साफ रहना, उत्तम दवा है सफाई बापू का कहना, शहर का कोना कोना चमकाएंगे, पटना को स्वच्छ बनाएंगे, सब ने मिलकर है ठान लिया मन में है अरमान लिया पटना अपना पटना सुंदर होगा अपना पटना बेहतर होगा जैसे गीत गाकर स्वच्छता का अलख जगाया। कार्यक्रम के दौरान अविनाश बंधु, नसीम अख्तर, संजीव मुकेश, अभिषेक मिश्रा सहित अनेक लोगों ने स्वच्छ पटना का संकल्प लिया।
Bharat varta Desk पटना में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम फेस को लेकर गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने… Read More
Bharat varta Desk दुनियाभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। खरना के साथ… Read More
Bharat varta Desk जस्टिस सूर्यकांत, CJI गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर… Read More
Bharat varta Desk आज चार दिवसीय छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना है. शाम के… Read More